पीडीएस दुकानदार के खिलाफ आवेदन

पीडीएस दुकानदार के खिलाफ आवेदन


आमोद दुबे ,व्यूरो बांका ।
बांका जिले के चांदन प्रखंड के पश्चिमी कटसकरा  पंचायत स्थित फुलहरा गांव के पीडीएस दुकानदार दामोदर साह के खिलाफ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिले के सभी पदाधिकारियों को आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त दुकानदार हमेशा शराब के नशे में रहता है। और ग्राहकों के साथ गाली-गलौज करते हुए मनमाने ढंग से चावल, गेहूं और मिट्टी का तेल देता है। किसके लिए अधिक राशि भी ले जाती है। लाभुक श्यामसुंदर पांडे, केली देवी, रीना देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, सहित दो दर्जन से अधिक लाभुकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर आरोप लगाया है कि इस डीलर के द्वारा प्रत्येक लाभुक को एक किलो चावल और एक किलो गेहूं दिया जा रहा है। जबकि एक लीटर किरासन तेल के लिए 50 वसूल किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ कहने पर सीधे कहता है कि सभी पदाधिकारियों को पैसा देना पड़ता है, इसलिए कहीं भी शिकायत करो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस संबंध में पीडीएस दुकानदार दामोदर से पूछने पर बताया कि सभी को सही दामों पर सही वजन में अनाज दिया जा रहा है। फिर भी कुछ लोग झूठी शिकायत करते हैं। जबकि एमओ  रामदेव मंडल ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है । सही पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments