मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री वितरण

मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री वितरण

प्रवासी श्रमिकों के बीच सामग्री वितरित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि गिरीश लाल (फाईल फोटो) 

 (आदित्य दुबे /चम्पारण नीति ) 
बेतिया।  चनपटिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत द.  घोघा में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आगंतुक श्रमिकों  के  बीच मुखिया प्रतिनिधि गिरीश लाल के द्वारा दैनिक जीवन में उपलब्ध 
 होने वाली कई सामग्री का वितरण किया गया। वितरित किए जाने वाली सामग्री में कंगी ,साबुन ,तेल ,कपड़ा  आदि  शामिल था । वही सामग्री पाकर मजदूरों के चेहरे पर काफी खुशी  झलकता हुआ नजर आया । सभी ने मुखिया प्रतिनिधि को धन्यवाद भी दिया । इस  कार्य में सहयोगी के रूप में  बुनियादी विद्यालय पाटबंधी के प्रधानाध्यापक अतुल कुमार पॉल तथा शिक्षक रंजन कुमार रवि  की भूमिका भी रही।  मुखिया प्रतिनिधि गिरीश लाल ने साथ ही  साथ प्रवासी मजदूरों का हालचाल जाना । तथा खाने-पीने , मास्क, साबुन, डिग्निटी कीट के बारे में भी पूछताछ किया। 

Post a Comment

0 Comments