बाँका के शंभुगंज में सहजन पेड़ उखाड़ने के मामूली विवाद में एक कि पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

बाँका के शंभुगंज में सहजन पेड़ उखाड़ने के मामूली विवाद में एक कि पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार



आमोद कुमार दुबे व्यूरो बाँका ।
बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बड़ी खजूरी गांव में सहजन के पेड़ को लेकर उत्पन्न विवाद में सोमवार की शाम एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई थी। इलाज के दौरान मंगलवार को पीड़ित की मौत हो गई ।घटना को लेकर मृतक राज मिस्त्री प्रमोद राम के छोटे भाई पप्पू राम ने गांव के ही बबलू राम एवं उसके पुत्र रोशन राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि घर के समीप उसकी निजी जमीन पर सहजन का पेड़  लगा था। जिसे उसी का  पड़ोसी रोशन राम बिहार सरकार की जमीन का हवाला देते हुए अक्सर पेड़ हटाने का दवाब देता था। इसी क्रम में रोशन ने सहजन पेड़ को सोमवार की शाम उखाड़ कर फेंक दिया। जिसका विरोध करने पर रोशन और उसके पिता बबलू ने प्रमोद के साथ गंभीर रूप से मारपीट किया। इलाज के लिए प्रमोद को पहले पीएचसी और फिर वहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल प्रमोद को भागलपुर से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। सिलीगुड़ी जाने के पहले ही प्रमोद की मौत हो गई ।इस घटना पर उसकी पत्नी सविता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी समुचित जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाई जा सके। 

Post a Comment

0 Comments