पति ने पत्नी को मार कर घर से निकाला।

पति ने पत्नी को मार कर घर से निकाला।

अरविंद कुमार सिंह का कटोरिया से रिपोर्ट ।
आनंन्दपुर ओपी क्षेत्र के गुहजोरा गांव में बीते रात्रि पति एवं सास द्वारा पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार  बीते रात्रि  पति  सुजीत दास,सास नने  घरेलू विवाद को लेकर मारपीट कर पत्नी संगीता देवी को लाचार पत्नी  गो हाल में रात बिताने के बाद  अपने मायके चकिया सास के फोन से पिता नरेश दास ग्राम अरोरा थाना कटोरिया  को मोबाइल से घटना की जानकारी दी । खबर सुनते ही पिता एवं भाई दूसरे के बाइक से गुहजोरा गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों के साथ पंचायत बैठा कर पूछताछ की गई। पंचायत के दौरान पति उग्र होकर  भाई के बाइक पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए भाई को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही साथ ग्रामीणों के अन्य लोगों के सहयोग से एक मोबाइल एवं पर्स में नगद 10000 रुपए छीन लिए। पत्नी संगीता देवी ने ओपी में पति सुजीत दास,राहुल,खिजु दास, शंभू, बालेसर, संदीप,नकुल आदि के विरुद्ध मारपीट कर छिनतई करने का लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार से पूछने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments