क्वारन्टीन सेंटर में शराब पीकर हंगामा

क्वारन्टीन सेंटर में शराब पीकर हंगामा


आमोद कुमार दुबे, व्यूरो बांका ।
बांका:जिले के चांदन प्रखंड के गौरीपुर प्रो मध्य विद्यालय में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में एक युवक द्वारा शराब पीकर जमकर हंगामा किया गया।बाद में शराब पीने वाले युवक के भाई के काफी प्रयास के बीच पुलिस के हस्तक्षेप होने पर मामला शांत हुआ।बताया जाता है कि उस विद्यालय ठहरने वाले सभी कामगार स्थानीय गौरीपुर गांव के ही निवासी है। गुरुवार को उसी गांव के पांच और बाहर से आये कामगार को उसी विद्यालय में रहने की अनुमति मिली।पर वहां पहले से रहने वाले कामगार विरोध करने लगे।औऱ सभी को अंदर जाने से रोक दिया।शाम को पांचों कामगार बाहर ही रुके रहे। इसी बात को लेकर सुबह विद्यालय में पूर्व से रहने वाला एक युवक शौचालय के बहाने बाहर गया और जमकर शराब पीकर वापस आया और हंगामा करने के साथ सभी से गाली गलौज करने लगा।बाद में सभी ने मिल कर उसे एक कमरे में बन्द कर दिया।उस नशे वाले युवक ने खुद को अंदर से बन्द कर सभी बिछावन को एक जगह जमा कर आग लगाने के प्रयास किया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिलते ही वहां पहुँच कर उसे बांका भेजने की धमकी दिया गया। फिर खुद उसके भाई के प्रयास से उसने दरवाजा खोला।तब काफी डराने धमकाने के बाद उसे काबू में लाकर एक अलग कमरे में बन्द किया गया।दो घण्टे तक शिक्षक सहित सभी परेशान रहे।तब जाकर मामला शांत हुआ। 

Post a Comment

0 Comments