अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

 

 कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर रविवार को  एसडीएम मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमिताभ कुमार, कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ, एमओ सिद्धनाथ पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के अलावे जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानदार नियमित रूप से लभूकों के बीच खाद्यान का वितरण कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और क्षेत्र में आर्थिक संकट का सामना कर रहे गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाने में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे  जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वैसे परिवारों को पंचायत प्रतिनिधि एवं डीलर के सहयोग से चिन्हित कर एमओ को सूची उपलब्ध कराएं। ताकि इस योजना से उन्हें इस विकट समय में राहत मिल सके। बताया कि इस सूची में रोजगार विहिन सभी जाति समुदाय के लोग शामिल होंगे। हालांकि प्राथमिकता के तौर पर आदिवासी एवं महादलित टोले के वंचित लोगों को रखने को कहा। इस मौके पर कटोरिया मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, घोरमारा मुखिया नीरज कुमार, पीडीएस डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, जयप्रकाश सिंह, सीताराम साह सत्यदेव गणेश आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments