चापाकल से पानी लेने को लेकर मारपीट

चापाकल से पानी लेने को लेकर मारपीट


(अरविंद सिंह / संवाााददाता) 
कटोरिया । थाना क्षेत्र के मोचनावरण गांव में मंगलवार को चापाकल से पानी लेने को लेकर हुए मारपीट में गांव के अनिल दास की पत्नी गंगिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।  घटना को लेकर जख्मी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है।जिसमें गांव के ही चनवा देवी पति रामप्रसाद दास , तुलसी दास एवं उनकी पत्नी गौरिया देवी, सहेंद्र दास एवं उनकी पत्नी आरती देवी को नामजद बनाया गया है। आवेदन में पीड़िता द्वारा बताया गया है कि वह घर के आगे स्थित सरकारी चापाकल से पानी लेने गई थी। इसी दौरान नमाजद सभी आये और चापाकल को अपना बताते हुए पानी लेने से मना किया। आवेदिका द्वारा बात नहीं मानने पर सभी ने गाली गलौज मारपीट कर जख्मी कर दिया। हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। जख्मी महिला का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments