बांका के सभी प्रखंडो में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ आक्रोश

बांका के सभी प्रखंडो में पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ आक्रोश


(आमोद कुमार दुबे /चम्पारण नीति) 
बांका: जिले के चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने पंचायत के पीडीएस दुकानदार नीमचंद दास और उसके पुत्र रणजीत दास के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया पप्पू दास के माध्यम एवं जिला पदाधिकारी को भी ग्रामीणों द्वारा किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि पीडीएस दुकानदार नीम चंद दास अंगूठा नहीं लगने की बात कहकर ग्राम दोमुहान की सभी मुस्लिम परिवार को अनाज देने से मना कर रहा है। यहां तक कि उसका पुत्र रंजीत दास एवं उसकी पत्नी लाभुकों के साथ गाली गलौज कर दुकान से भगा दे रही हैं। और लॉक डाउन समाप्त होने तक यहां नहीं आने की बात कर रही हैं। जिससे बुजुर्ग से बुजुर्ग महिला और पुरुष भी बिना अनाज लिए वापस लौटना पड़ रहा हैं। इस संबंध में स्थानीय मुखिया पप्पू दास ने कहा कि उनकी भी मोबाइल पर जब पीडीएस दुकानदार से बात हुई तो उन्होंने अनाज देने  साफ देने से मना कर दिया। ऐसी ही शिकायत बाराहाट प्रखंड के बाराहाट,औरैया,पथरा, नारायनडीह आदि के कई दर्जन लाभुक।रोजाना दुकान औऱ एमओ कार्यालय का चक्कर लगा रहा है पर कोई सुनने वाला नही है।पीडीएस दुकानदार किसी न किसी प्रकार का बहाना कर लोगो को परेशान कर रहा है।
बाराहाट एमओ विनय कुमार और चांदन एमओ रामदेव मंडल का वही रटाया बात आ रहा कि जिसकी शिकायत है उसका नाम किसी कारण से सूची से कट गया है।जबतक नाम नही जोड़ा जाता है तबतक अनाज नही मिल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments