बेलहर विधायक रामदेव यादव पर प्रवासी कामगारों ने किया हमला अंगरक्षक जख्मी

बेलहर विधायक रामदेव यादव पर प्रवासी कामगारों ने किया हमला अंगरक्षक जख्मी


आमोद कुमार दुबे व्यूरो ।
बांका : जिले के बेलहर विधायक रामदेव यादव पर सोमवार को उस वक्त प्रवासी कामगारों ने कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के पास हमला कर दिया । सोमवार सुबह से ही प्रवासी  अपनी मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे थे। कुछ देर पूर्व ही कटोरिया बीडीओ और सीओ द्वारा कामगारों को समझा-बुझाकर शांत किया गया था। इसी बीच बेलहर विधायक की गाड़ी देवघर से सूईया जाने के लिए कांवरिया धर्मशाला के पास पहुँची।उस वक्त भी सभी प्रवासी सड़क पर ही हंगामा कर रहे थे। इसी बीच बेलहर विधायक रामदेव यादव की गाड़ी  वहां पहुँच गयी। जाम स्थल पर पहुंचने पर उसके अंगरक्षक  संजीव कुमार ने कामगारों को बताया कि विधायक जी की गाड़ी है इन्हें पार होने दीजिए ।ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके। इसी पर कामगार उग्र हो गए और विधायक पर हमला बोल दिया विधायक की बात सुनने के पूर्व अंगरक्षक के साथ भी मारपीट होने लगी। जिससे विधायक की अंगुली में चोट आई। और अंगरक्षक जख्मी हो गया।हंगामे के बीच किसी तरह विधायक की गाड़ी वहां से निकल सकी जख्मी  अंगरक्षक संजीव कुमार द्वारा कटोरिया थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विधायक पर हुए हमले में घायल अंगरक्षक का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में किया गया।घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments