कोरेनटाइन सेंटर के बाहर हुए प्रवासियों एवं विधायक के अंगरक्षक के बीच हुई हाथापाई की घटना को लेकर विधायक के समर्थक द्वारा जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्रवासी विपुल सिंह के पिता कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विपिन सिंह ने कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उसके पुत्र विपुल सिंह एवं गांव का एक युवक स्व शंकर सिंह का पुत्र कुंदन सिंह लॉकडाउन के बीच आकर कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के कोरेनटाइन सेंटर में रह रहा है। बताया कि सोमवार को कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे सभी प्रवासी खाना पानी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धर्मशाला के अंदर के बाद कोरेनटाइन सेंटर के बाहर सड़क पर चले आये। इसी दौरान बेलहर विधायक रामदेव यादव अपनी यात्रा के दौरान उस रास्ते होकर गुजर रहे थे। कोरेनटाइन सेंटर के बाहर सभी मजदूरों ने रोककर उनके सामने अपनी मांगों को रखा। इस दौरान प्रवासियों की बहस विधायक के अंगरक्षक से हो गई। जिसको लेकर अंगरक्षक द्वारा कटोरिया थाना में उपरोक्त दोनों को नामजद एवं दस से बारह प्रवासियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। घटना के बाद सोमवार रात्रि नौ बजकर 12 मिनट पर पीड़ित के मोबाइल नं विधायक के समर्थक चांदन थाना के बगरा निवासी प्रमोद यादव पिता राजेन्द्र यादव ने अपने मोबाइल नं 9262729672 से फोन कर धमकी देते हुए विपुल सिंह एवं कुंदन सिंह को कोरेनटाइन सेंटर में ही जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गाली देते हुए सोशल मीडिया में भी पोस्ट जारी किया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं दूसरी ओर प्रवासियों ने घटना के वक़्त की वीडियो को वायरल एवं हस्ताक्षरयुक्त आवेदन वायरल कर विधायक एवं उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने का आरोप कटोरिया थाना अध्यक्ष से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। जांच की मांग करने वाले प्रवासियों में संदीप दास, सरजू दास, रोहित कुमार, सुकर दास, भोला कुमार, रामु कुमार, श्रवण राय, दरोगा ठाकुर, रंजीत ठाकुर, शंकर गुप्ता, सीमा देवी, पप्पू दास, विपुल सिंह, कुंदन कुमार, राजेश यादव, तेजनारायण आदि शामिल हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...