चोरों से परेशान रजौन के ग्रामीणों ने चोरी करते चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।

चोरों से परेशान रजौन के ग्रामीणों ने चोरी करते चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।



-आमोद कुमार दुबे , व्यूरो बांका ।
बांका : जिले के रजौन में घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहना गांव में लगातार हो रही चोरी से लोग सदमे में थे। और अपने अपने घर के पहरेदारी में लगे हुए थे। इसी बीच गांव के ही चोर अंकुश कुमार मंडल को ग्रामीणों ने दबोच लिया ।जबकि दूसरे बुद्धन पासवान पिता चूल्हा पासवान भागने में कामयाब हो गया। हालांकि गिरफ्तार अंकुश कुमार मंडल ने कई चोरी में संलिप्त होने की बात कबूली है। वही बुद्धन पासवान के पिता चुलाह पासवान कई बार जेल से लौट चुके हैं। जबकि इसके बड़े भाई एक बार हत्या के केस में जेल जाकर आ चुका है। इस गांव में लगातार 10 चोरी होने के बाद ग्रामीण काफी जागरूक थे। अभी हाल के ही दिनों में चोरों ने एक घर को निशाना बनाना चाहा जिसके बाद ग्रामीण के हो हल्ला करने पर वह भागने में सफल हो गया। लेकिन शुक्रवार रात जागरूक ग्रामीणों ने पंकज शर्मा के किराना दुकान का ताला तोड़ते रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि बुद्धन पासवान कई चोरी को अंजाम दे चुका है और इस धंधे में माता-पिता भी उनके पूर्णरूपेण साथ देते हैं। और यही कारण था कि जब ग्रामीणों ने रात में चूरु पासवान के घर पर दस्तक दिया तो पूरा परिवार  घर को छोड़कर भाग चुका था। वहीं ग्रामीणों ने फिर सुबह जाकर दबिश बनाया चोर फरार हैं ।अब ऐसे में गांव में तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही है कि पिछले दिनों कई तोले सोने और नगदी चोरी की गई थी ।अब ग्रामीणों को पूरी उम्मीद है कि चोरी का उद्भेदन हो जाएगा।
 वहीं थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि दूसरे चोर बुद्धन पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है जल्दी वह सलाखों के पीछे होगा

Post a Comment

0 Comments