ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल !

ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल !


(रिपोर्ट निरंकार भास्कर /चम्पारण नीति ) 
बेतिया । पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत अरेराज बेतिया एनएच सड़क के सट्टाहा चौक के पास बुधवार की संध्या तेज गति से आती एक ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों राैद  डालने की सूचना है। बताया जा रहा है की एक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया था। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के कुंडया मठिया निवासी गौरी शंकर पांडे के पुत्र ओम प्रकाश पांडे के रूप में की गई ।वही बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी मझौलिया थाना क्षेत्र के आहवर शेख पंचायत के शिव शंकर तिवारी के पुत्र के रूप में की गई है । जिसका इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है ।बता दें कि दोनों पुलिसकर्मी पटना में ट्रैफिक पुलिस के रूप में कार्यरत थे तथा बाइक से अपने घर बेतिया को आ रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments