कोरोना जैसी महामारी में दीपक की टिम जला रही है दीपक !

कोरोना जैसी महामारी में दीपक की टिम जला रही है दीपक !

(लोगों के बीच राहत सामग्री लेकर पहुँची दीपक की  टीम ) फाईल फोटो 

(आदित्य कुमार दुबे /चम्पारण नीति) 
बेतिया। लॉकडाउन के इस दौर में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए निकले दीपक यादव  के प्रोग्राम तहत उनकी टीम लगातार लोगों के बीच राहत सामग्री लेकर  घर तक  पहुंच रही  हैं।  मदद का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चल रहा है। कहीं राशन पहुंचाया गया तो कहीं  अन्य सामग्रियों के  साथ टीम  जरूरतमंदों के घर पहुंचे रही है। 
वहीं शुक्रवार को  हरनाटांड़ पंचायत के सुरलावडीह, बैरिया खुर्द, चमकीटोला व प्रेमनगर गांव में  कोई दीपक यादव  के प्रोग्राम तहत उनकी टीम द्वारा सैकड़ो  गरीब जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता के लिए साबुन एवं राहत सामग्री वितरण  किए जाने की सूचना है ।
   

Post a Comment

0 Comments