पूरी ततपरता से करें बरसात से पहले शहर भर के नालियों की साफ-सफाई, सफाई संसाधन का हुआ वितरण:गरिमा

पूरी ततपरता से करें बरसात से पहले शहर भर के नालियों की साफ-सफाई, सफाई संसाधन का हुआ वितरण:गरिमा


बेतिया:नप सभापति गरिमा सिकारिया द्वारा सोमवार को नप कार्यालय परिसर में सफाई संसाधनों का वार्डवार वितरण वार्ड जमादारों के माध्यम से किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 जून से पहले मानसून की बरसात शुरू हो जाने की बात कही जा रही है। बीते साल की तरह इस साल भी शहर को जल जमाव से मुक्त बनाये रखना नप परिवार के सामने एक बड़ी चुनौती है। इस लिये पूरी ततपरता के साथ  बरसात शुरू होने से पहले शहर भर के नालियों की साफ-सफाई पूरी कर लेने के लिये सफाई संसाधनों का वार्डवार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच स्वच्छता के अभियान दूत बने हमारे सफाईकर्मियों ने पूरे शहर में साफ-सफाई का मिसाल कायम किया है। इस अभियान की गति बरकरार रखते हुये आज नगर परिषद के सभी 39 वार्डों के लिये सहाय सामग्री मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है।  सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि  वार्ड जमादार के  प्रत्येक वार्ड की सफाई हेतु 2 बड़ा कुदाल, 2 छोटा कुदाल, 2 बड़ा पंजा, 2 छोटा पंजा, 8 तगाड़ी, 2 बेलचा, 2 गोइन्ता, 2 सबल, 4 टोकरी कठरा एवं 12 झाडू का वितरण नगर परिषद कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, कनीय अभियंता सुजय सुमन, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, पूर्व सभापति जनक साह, पूर्व उपसभापति आनंद सिंह, पार्षद सुजीत कुमार मंटू, पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र रवि, इम्तियाज़ अहमद, दिनेश कुमार, ओबैद अहमद इत्यादि ने वितरण कार्य आरंभ किया। 

Post a Comment

0 Comments