सीमा विवाद पर वार्ता के लिए भारत तैयार, अन्तर्राष्ट्रीय उडान खुलने के साथ ही

सीमा विवाद पर वार्ता के लिए भारत तैयार, अन्तर्राष्ट्रीय उडान खुलने के साथ ही


काठमाडौं –१८ मई ।
लिपुलेक, लिम्पियाधुरा और कालापानी क्षेत्र के सीमा विवाद के बारे में नेपाल-भारत परराष्ट्रसचिव स्तर में वार्ता अन्तर्राष्ट्रिय उडान खुलने के साथ ही होगी। नेपाल  द्वारा भारत के साथ  वार्ता समिति के लिए पहल करने पर भारत ने तिथि स्पष्ट नहीं होने पर  भी अन्तर्राष्ट्रिय उडान खुलने के साथ ही वार्ता करने की अनौपचारिक जानकारी दी है।

भर्चुअल वार्ता के बारे में नेपाल द्वारा रखे प्रस्ताव पर भारत का  कहना है कि इस विषय पर आमनेे सामने बैठ  कर विचार किया  जाना चाहिए ।

 उडान खुलने के एक सप्ताह  के  भीतर ही इस विषय पर वार्ता की जाएगी भारत की तरफ से यह अनौपचारिक जानकारी दी गई है ।
(अन्नपूर्ण पोस्ट में प्रकाशित) -साभार हिमालिनी
 

Post a Comment

0 Comments