जरमुंडी थाना से दो साइबर अपराधी गिरप्तार कर सभी को प्रेसवार्ता के बाद जेल भेजा गया

जरमुंडी थाना से दो साइबर अपराधी गिरप्तार कर सभी को प्रेसवार्ता के बाद जेल भेजा गया

(दुमका पुलिस अधीक्षक प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुऐ। ) 
- फाईल फोटो 

दुमका, कुणाल शांतानू । एंकर-बीते दिन जरमुंडी थाना के यूको बैंक एटीएम के समीप दो युवक को पैसे निकालते देखा और कुछ एटीएम कार्ड भी उसके हाथ मे थे।पुलिस दल को जब दो युवक पे सक्क हुआ तो पुलिस ने दोनों से पूछने के लिए आगे जैसे ही बढ़ी ।तो दोनो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया जब जाँच की गई तो उसके पास से कई एटीएम कार्ड,लिखा हुआ पासवर्ड, मोबाइल, कई कॉलिंग नंबर,पैसा और एक बाइक भी बरामद किया गया बाइक का दस्तावेज भी नही था।दोनो को जरमुंडी थाना लाया गया जहाँ पूछताछ के क्रम में अपना नाम एक ने रवि कुमार मंडल दूसरे का नाम निरंजन मंडल गांव चोरखेड़ा  बताया।अपराधी ने अपना ज़ुर्म स्वाकार करते हुए बताया  फर्जी दस्तावेज से सिम निकाल कर लोगो को कॉल पे एटीएम गुप्त नंबर और ओटीपी का पता करते थे।ओर एप्प के माध्यम से पैसे का ट्रांसफर एक अककॉउंट से दूसरे अककॉउंट करते थे।ओर आज भी एटीएम से पैसे की ही निकासी करने ही हम लोग आये थे।
यह सारी बाते दुमका पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा प्रेसवार्ता कर दी।

Post a Comment

0 Comments