मृतकों के शव लेकर शहडोल पहुंची ट्रेन

मृतकों के शव लेकर शहडोल पहुंची ट्रेन


शहडोल।औरंगाबाद ट्रेन हादसे में शहडोल के सभी 11 मृतकों के शव को लेकर ट्रेन शाम 4 बजे शहडोल पहुंची।  इससे पहले 5शवों को उमरिया उतारकर वहां मौजूद एंबुलेंस में रख उनके गांवों को रवाना किया गया। ।शहडोल स्टेशन से भी 11 मृतकों के शवों को उनके गांव अंतोली और शहरगढ़ के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर सांसद, विधायक सहित प्रशासन के आलाअधिकारी रहे मौजूद।

Post a Comment

0 Comments