बेतिया : K. R के 212 प्रथम श्रेणी से पास

बेतिया : K. R के 212 प्रथम श्रेणी से पास


बेतिया।  Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दी गई है। इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 80.59% छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है। इस बार छात्राओं को मात देकर छात्रों ने अपना दब - दबा कायम रखा है। वहीं बेतिया के प्रतिष्ठित विद्यालय के आर +2 से 214 विद्यार्थी परीक्षा दिए हुए थे। जिसमें 212 प्रथम श्रेणी से तथा दो द्वितीय श्रेणी से पास कर पास किए हैं । के आर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर किस्टोफर खुशी जाहिर करते हुए । इन सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दिये तथा इनके भविष्य की मंगल कामना की ।
 

Post a Comment

0 Comments