डीएम सुहर्ष भगत ने अनलॉक -1 को लेकर प्रेसवार्ता कर जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश ।

डीएम सुहर्ष भगत ने अनलॉक -1 को लेकर प्रेसवार्ता कर जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश ।

( प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिला पदाधिकारी बांका,  एसपी, एवं अन्य) -फाईल फोटो  
संवाददाता:-कुमार आनंद झा /बाँका
*रिपोर्ट*:-  जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेशम में प्रेस वार्ता आयोजित कर  केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अनलॉक -1 अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के आलोक में बताया कि जिले भर के काँटेन्मेंट क्षेत्रों को छोड़कर हरेक जगह सामान्य गतिविधियों की छूट होगी कुछ आवश्यक मानकों के साथ आवाजाही और परिचालन के साथ ही  मिठाई दुकान, नाई की दुकान, ज्वेलरी की दुकान खुल सकेंगी लेकिन एक दफे अधिकतम 4 जन ही दुकान के अंदर रह सकेंगे और पूर्व के भांति मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सभी जगह अनिवार्य है वहीं मिठाई और नाश्ता की दुकानों पर बैठ कर खाने की अनुमति नही होगी बल्कि आर्डर के हिसाब से पार्सल लिया जा सकता है वहीं अनलॉक -1 के पहले चरण अर्थात 8 जून से धार्मिक स्थलों के साथ ही होटल, रेस्टॉरेंट और शॉपिंग मॉल भी खुल सकेंगी लेकिन सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की सख्त हिदायत रहेंगी जबकि राज्य सरकार के आदेशानुसार सरकारी या प्राइवेट बस स्टैंड पर परिचालन हो सकेगा लेकिन वाहन में बैठाने की क्षमता प्रति सीट के हिसाब से होगी ज्यादा पाये जाने पर और पान, तंबाकू, गुटखा खाते पकड़े जाने पर फाइन किया जायेगा वहीं ड्राइवर ,कंडक्टर के साथ सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है  डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि इस संदर्भ में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की दिशा निर्देश जारी कर देगी और इसकी जागरूकता के लिए हर जगह पोस्टर बैनर भी लगाए जाएंगे । जिला पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रात 9 बजे के बाद सुबह 5 बजे तक पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा और ज़िले भर में संचालित हो रहे सभी कुरन्टीन सेंटर्स 15 जून के बाद बंद हो जाएंगी, जिसके बाद सरकारी विद्यालय के खुलने पर भी विचार किया जा सकता है, जिले भर में ताला बंदी के बाद  लगभग 5000 से अधिक श्रमिक और छात्र ऐसे आ चुके हैं जिन्हें सीधे घर भेजा गया है जिनके  जांच हेतु 288 मेडिकल टीम डोर टू डोर सर्वे में लगी है साथ ही जिलाप्रशासन ने जनता से अपील किया कि वो सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क को अनिवार्यता से अपनाएँ और अगर किन्हीं को भीकोई परेशानी लगे तो वो सीधे सामने आ सकते हैं उनका टेस्ट करवाया जायेगा , इस तरह के सहयोग, सूझबूझ से ही बचाव संभव है । 

Post a Comment

0 Comments