ट्रक की लॉरी के धक्के से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

ट्रक की लॉरी के धक्के से 12 वर्षीय बच्ची की मौत


          कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा शिव मंदिर के पास शनिवार संध्या को ट्रक के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची सटलेटवा गांव की शिवानी कुमारी (12 वर्ष) पिता मंटू यादव बताई गई है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के बगल जंगल में मवेशी चराने गई थी। जहां से वापस लौटने के क्रम में मुख्य मार्ग पार करने के दौरान सुईया की ओर से आ रही एक ट्रक ने धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित सुईया थाना , चांदन थाना एवं आनंदपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की गई। लेकिन सभी मुआवजे व घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर अड़े रहे। इधर दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक एवं खलासी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा। हालांकि ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को कब्जे में रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक चांदन सीओ मौके पर नहीं पहुंचे थे। 

Post a Comment

0 Comments