14 जून : बेतिया में रक्तदान कैम्प का आयोजन

14 जून : बेतिया में रक्तदान कैम्प का आयोजन


(आदित्य दुबे /मनीष का रिपोर्ट) 
 बेतिया। नगर के सुप्रिया सिनेमा के समीप चौधरी पैलेस के सभागार  में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की 
 अध्यक्षा  वीणा चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहाँ  कि आगामी 14 जून(रविवार ) को चौधरी पैलेस में समिति के तत्वाधान में बृहत रक्तदान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बता दे की  इस  रक्तदान कैम्प में रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब ,मारवाड़ी युवा मंच और रक्तदान समूह बेतिया की भी सहयोगी भूमिका रहेगी। कैम्प में रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टरों द्वारा ब्लड कलेक्सन किया जायेगा।  
  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अध्यक्षा  वीणा चौधरी ने  शहर के सभी नगर वासियों से निवेदन किया कि वो इस कैम्प में आकर रक्तदान करे। वहीं  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  चौधरी के अलावा इंदिरा पोद्दार , मीना गोविन्द अग्रवाल आशीष कुमार उदयपुरिया ,गोविन्द अग्रवाल उपस्थित थे। 



Post a Comment

0 Comments