लौरिया । प्रखंड के ग्राम पंचायत राज द्नियाल परसौन मे नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुखिया रमाकंत साह ने 14 वार्ड मे मास्क एवं पतंज्ली की साबुन का वितरण की।रमाकंत साह मुखिया ने बतायी की 14 वार्ड मे 17000 हजार मास्क एवं 10000 हजार साबुन का वितरण किया गया है।कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क एवं साबुन का वीतरण किया गया। जिससे पंचायत की सभी जनता मुखिया साह को धन्यवाद दिया और बताया कि इस दुखद समय में मुखिया जी ने अपने परिवार की तरह हम लोगों को मदद करने का काम किए है।वहीं मुखिया साह ने बताया कि जिस तरह हमारे घर में परिवार होते हैं उसी तरह हमारे पंचायत में हमारा परिवार जनता है।जिसको हम कभी भी दुख की घड़ी में नहीं छोड़ेंगे हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे।मुखिया ने लोगों से अनुरोध किया कि आप लोग अपने घर से बाहर बेवजह न निकले और दुरी बनाये रखिये।वितरण के दौरान वार्ड सद्स्य(उप मुखिया) मिरा देबी,उपेन्द्र साह,सरोज देबी,बिन्दु देबी,मुखरानी देबी आदी उपस्थित थे ।

