देसी शराब के कारोबार में सात गिरफ्तार ,14 लीटर शराब बरामद !

देसी शराब के कारोबार में सात गिरफ्तार ,14 लीटर शराब बरामद !



 बेतिया से आदित्य तथा  अमित शुक्ला का  रिपोर्ट
बेतिया। बैरिया थाना अंतर्गत इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर चार जगह पर  छापामारी किया गया।  बताया जा रहा है कि इस अभियान में लगभग 500 लीटर कच्चा शराब नष्ट  किया गया , तथा 14 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार  किए जाने की सूचना है ।
 गिरफ्तार होने वाले में प्रदीप कुमार और सरेया मठिया से बनारसी मांझी  और राजू मांझी , गाजारवा बजार से हीरालाल पटेल और राजेश कुमार , विनोद कुमार और रघुवीर महतो का नाम शामिल है । सभी को बैरिया थाना के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है । 
इंस्पेक्टर अनिल कुमार और बैरिया थाना प्रभारी अमित कुमार से बात करने पर मालूम चला कि पहले  हॉट सरिया में छापामारी किया गया।  उसके बाद  गजरवा  बाजार , सरेया  मठिया  उसके बाद जबलपुर लौकरिया में  छापामारी किया गया ।