बिजली के तार लगाने के लेकेर दो पक्षों के बीच हुई विवाद, 5 लोग हुए घायल।

बिजली के तार लगाने के लेकेर दो पक्षों के बीच हुई विवाद, 5 लोग हुए घायल।



शहाबुद्दीन अहमद।
बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, ओपी थाना के दरगाह मुहल्लाह में, बिजली के तार लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुए विवाद व मारपीट में, एक पक्ष के लोग ,अली हसन उम्र 38 वर्ष,आयशा खातून उम्र 34 वर्ष,साहिन खातून उम्र 23 वर्ष, घायल हो गये है ,घायलों ने संवाददाता को बताया कि बिजली के तार लगाने को लेकर तू तू मैं मैं  शुरू हो गई , तू तू मैंने के चक्कर में हारून, मुन्ना, मंजर, ने धारदार हथियार से अली हसन, आयशा खातुन, एवं साहिन  पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की,  मगर हमलावर नाकामयाब रहे ,वही इस हमले में घायलो को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार नचिकित्सकों के द्वारा जारी है, वही घायल शाहीन का कहना है कि मम्मी -पापा को मार रहे थे, तभी मैं छुड़ाने गई ,मगर उन लोगों ने मुझ पर भी कातिलाना हमला कर दिया,  जब मैं जान बचाकर घर में चली गई , तभी उन लोगों ने घर में घुसकर मेरे साथ बदतमीजी की और मुझ पर जानलेवा हमला कर मुझे घायल कर दिया। 

Post a Comment

0 Comments