देवघर पुलिस ने 7 साईबर अपराधियों को किया गिरफ्तार कस्टमर केयर बन ग्राहकों को बनाते थे निशाना

देवघर पुलिस ने 7 साईबर अपराधियों को किया गिरफ्तार कस्टमर केयर बन ग्राहकों को बनाते थे निशाना


देवघर संवादाता ।
देवघर एसपी पीयूष पांडे के नेतृत्व में 7 साईबर  अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है देवघर एसपी पीयूष पांडे  को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साईबर अपराधी जिसके द्वारा विभिन्न बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनसे उनके यूपीआई एवं आईडी के द्वारा सहायता करने के लिए कर ठगी करने की कोशिश की जा रही है एसपी पीयूष पांडे ने तुरंत साईबर  थाना के सभी पुलिस अधिकारियों के सहयोग से टेक्निकल टीम गठित कर कुंडा थाना एवं मोहनपुर थाना की मदद से 7  साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार अपराधियों के पास से 15मोबाईल 8 एटीएम,10 पासबुक,2चेकबुक,19 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं अपराधियों में से रंजन दास, चंदन दास, सिकंदर दास,  छोटू दास, और निवास दास है जगन्नाथ दास, सभी को कुंडा थाना की गिरफ्तारी हुई है जिसमें अजय कुमार की गिरफतारी मोहनपुर थाना के बांक से हुई है ।

Post a Comment

0 Comments