दो जगहों पर मारपीट में आधा दर्जन जख्मी !

दो जगहों पर मारपीट में आधा दर्जन जख्मी !


आमोद दुबे व्यूरो बांका ।
बांका: बारिश का पानी घर से बाहर निकालने को लेकर जमकर मारपीट हुआ है । जिसमें 5 लोगों की घायल होने की सूचना है ।
जिसमें एक युवक की हालत काफी नाजुक  बताया जा रहा है ।
घटना प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव का  बताया जा रहा है । जहां जंगल यादव के घर में बाहर से वर्षा का पानी घर के अंदर धुस रहा था। उसी को निकालने के दौरान नितेश यादव,सोनी देवी,अशोका देवी,और बलजा यादव  के  द्वारा
कुल्हाड़ी,लाठी,ईट से मारपीट  किए जाने की बात लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है । वहीं  कुल्हाड़ी लगने से जंगल यादव का सर बुरी तरह जख्मी हो गया।दोनों पक्ष से मारपीट में एक पक्ष से जंगल यादव,प्रमिला देवी,और मिथिलेश यादव जख्मी  हुए हैं।जबकि दूसरे पक्ष से नितेश यादव एंव सोनी देवी भी जख्मी हो गयी। पहले पक्ष के  जंगल यादव की हालत काफी नाजुक  बताया जा रहा है। जबकि कोरिया गांव में दूसरे की जमीन पर जबरन हल चलाने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट में  एक बुजुर्ग महिला सफली देवी का भी सर फोड़ दिया गया है।
सभी का इलाज चांदन अस्पताल में किया जा रहा है।दोनो विवाद में दोनो  तरफ से अलग - अलग आवेदन देने के बाद केश दर्ज करने का काम जांच के बाद किया जाएगा ।









Post a Comment

0 Comments