बाँका प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट के खाते खुलवाने को लेकर उमड़ी भीड़ !

बाँका प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट के खाते खुलवाने को लेकर उमड़ी भीड़ !


 संवाददाता :- कुमार आनंद झा  / बाँका
*रिपोर्ट*-  जिले में अनलॉक  -1 के शुरुआती चरण के पहले दिन से ही राज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेशोपरांत बाँका प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के उद्देश्य से सैकड़ों लोगों का जुटान सुबह से ही हो गया था जिसको नियंत्रित करने के लिए कोई बल मौजूद नही था  हालांकि भीड़ को अनियंत्रित होते देख जब मौके पर मीडियाकर्मी पहुँचे तो वहां तैनात 2 होमगार्ड के जवानों ने महिलाओं पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया, इस दौरान अधिकांश लोगों के चेहरे पर न तो मास्क थी न ही उड़ती समाजिक दूरी की धज्जियों का ख्याल जुनून था तो बस सरकारी खाता खुलवा कर सरकारी लाभ जो प्रधानमंत्री  आपदा राहत कोष  से दिया जा रहा है उसका लाभ लेने की , इस विषय मे जब हमने  वहां के पोस्टमास्टर घनश्याम दास से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने  तो सरकार के आदेशानुसार बाहर हरेक तरह के निर्देशों को प्रदर्शित किया है  फिर भी अगर उसकी अवहेलना हो रही है तो कल  से नई व्यवस्था के साथ बिना मास्क वाले को डाकघर के परिसर में प्रवेश ही नही दिया जायेगा । 

Post a Comment

0 Comments