स्वर्गीय बैजनाथ कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर मास्क,साबुन के वितरण

स्वर्गीय बैजनाथ कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर मास्क,साबुन के वितरण


(रवि मिश्रा/चम्पारण नीति ) 
लौरिया। लौरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लौक चौक पर  पूर्व सांसद स्वर्गीय बैजनाथ कुशवाहा के जन्मदिन पर मास्क साबुन आदि का वितरण किया गया ।जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा ने बताया की क्षेत्र में कॉन्वेंट जोन होने के कारण करोना संक्रमण की खतरा बढ़ गया बाजार की लगभग सारी दुकानें खुल चुकी है और होम क्वरंटाइन किए गए सभी प्रवासी मजदूर सारे आम घूम रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बड़ गया है इससे बचाव के लिए बाल्मीकि नगर के पूर्व सांसद स्वर्गीय बैजनाथ कुशवाहा के जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के बीच मांस साबुन सेन्टाइज का वितरण किया गया ताकि सभी गरीब परिवार के लोगों की इस संक्रमण के बचाव की जा सके।जबकि सरकार के निर्देश के मुताबिक अपना सुरक्षा स्वयं करने की सलाह दी जा रही है लोगों को परेशानी को देखते हुए स्वर्गीय सांसद के जन्म दिवस के अवसर पर वितरण किया गया मौके पर जदयू छात्र नेता शशि कुशवाहा,  हिमांशु कुमार, श्याम कुमार, राजा मुखिया, संजय मुखिया आदि ने वितरण कराया। 

Post a Comment

0 Comments