बेतिया। शहीद स्मारक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल नगर इकाई के तत्वावधान में चायनीज सामानों का होलीका किया गया। इन लोगों ने देशवाशियों से चाइनीज सामानों एवम चायनीज एप्स का बहिष्कार करने का आह्वान किया ।
जिला मंत्री रमण गुप्ता ने लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हम अपने प्रधानमंत्री से ये मांग करते हैं कि हमारे 20 जवानों का बदला 200 दुश्मनों के सर से चाहिए चाइना को ये अहसास होना चाहिए ये 1962 का भारत नही 2020 का नया भारत है ।
विहिप व बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर वीर जवानों को याद किया ।
ततपश्चात मोमबत्ती जलाकर उनके सर्वोच्च बलिदान हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की ,कार्यकर्ताओं ने चाइना विरोधी कटआउट तथा स्लोगन वाले तख़्ती के साथ विरोध दर्ज कराया और पूरा माहौल देशभक्ति नारों से गूंजायमान कर दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने की कार्यक्रम में विभाग मंत्री विनय कुमार जिलाध्यक्ष नीरज कुमार , जिला संयोजक सोनू कुमार, सुजीत सोनी,
नगर सह संयोजक आयुष बर्णवाल, गांधी श्रीवास्तव, आशु वर्मा, अमन गुप्ता,अंश गुप्ता,अन्नजय कुमार,आशु वर्मा, सूरज बर्णवाल,रविश कुमार,हिमांशु चौहान,रिशु श्रीवास्तव, रितिक चौहान उपस्थित रहे।


