कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत के भेलवा गांव के एक व्यक्ति ने गोतिया द्वारा घर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर सीओ को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आवेदक गांव के मुस्ताक अंसारी के पुत्र शाहबुद्दीन अंसारी ने अपने गोतिया स्व रहीम मियां के पुत्र खेरूल मियां एवं स्व दोलो मियां के पुत्र अमानत मियां पर गली में दीवार खड़ी करने का आरोप लगाया है। आवेदक द्वारा बताया गया है कि उपरोक्त दोनों की मनमानी के कारण उसके एवं एक अन्य गोतिया अमीन अंसारी के परिवार के सदस्यों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया गया है कि उसके पूरे घर में छह हिस्सेदार हैं। जिसमें से चार हिस्सेदारों को उक्त गली की तरफ से घर से निकलने का रास्ता बंटवारे में मिला है। लेकिन उपरोक्त दोनों गोतिया द्वारा जबरदस्ती गली में कब्जा कर लिया गया है। फिलहाल सीओ मामले की छानबीन कर रहे हैं।
