कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया प्रखंड। के दमोदरा पंचायत के बुढीघाट से बरमसिया मुख्य मार्ग स्थित बरमसिया गांव के पास ध्वस्त पुलिया में मिट्टी का भराव करने पहुंचे जेसीसी को ग्रामीणों ने लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही मिट्टी बहकर किनारे लग जायेगी। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग से द्वारा सीमेंटेड नाला देकर पुलिया का मरम्मत कराने की मांग की है। पुलिया टूटने की सूचना पर शनिवार को कटोरिया विधायक ने पुलिया का जायजा लिया था। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया था। जिसपर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जल्द ही निर्माण का कार्य करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन रविवार को बिना स्थल निरीक्षण किये विभाग ने जेसीबी से पुलिया के किनारे मिट्टी का भराव करने के लिए जेसीबी भेज दिया। जिसे ग्रामीणों ने लौटा दिया। बता दें कि उक्त पुलिया का निर्माण तीन साल पुर्व कराया गया था। पुलिया निर्माण के 6 महीन बाद ही पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था।

