आरएसजे चौधरी कॉलेज के प्राचार्य ने धोरैया विधायक को नीतीश कैबिनेट में शामिल करने की रखी मांग

आरएसजे चौधरी कॉलेज के प्राचार्य ने धोरैया विधायक को नीतीश कैबिनेट में शामिल करने की रखी मांग

रजौन, बांका :-]- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य में एनडीए की सरकार बन गई है, लेकिन अभी 26 मंत्री ही बनाए गए हैं, अभी भी करीब 9 पद खाली रखे गए हैं। ऐसे में सबों की निगाहें अब नीतीश मंत्रिमंडल के अगले विस्तार पर जा टिकी है। बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 1 लाख 13 हजार 11 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के त्रिभुवन प्रसाद को 22 हजार 426 मतों से पराजित करने वाले धोरैया विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार को नीतीश कैबिनेट में शामिल करने की मांग यहां जोरो पर है। वैसे तो चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जदयू सहित एनडीए के कई नेता, कार्यकर्ता व समर्थक उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की आवाज उठा चुके हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को आरएसजे चौधरी कॉलेज धौनी के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी ने भी नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार को नीतीश कैबिनेट के अगले विस्तार में जगह देने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 जनवरी के बाद अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कही है। ऐसे में उन्होंने धोरैया विधानसभा से चौथी बार विधायक बने मनीष कुमार को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि विगत 14 नवंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद 15 नवंबर को उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा को भी व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप के जरिए लिखित निवेदन किया था। उन्होंने विधायक मनीष कुमार को हर तरह से योग्य, अनुभवी एवं सक्षम बताते हुए कहा कि इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने पर न केवल धोरैया विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा, बल्कि बांका जिले के साथ-साथ संपूर्ण बिहार का तेजी से विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि इनके अनुभव का फायदा सरकार को मिलेगा, यह उनका पूर्ण विश्वास है।
रिपोर्ट:- चंपारण नीति समाचार संपादक कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments