नाले का पानी निकासी को लेकर विवाद मामला सीओ द्वारा सुलझाया गया ।

नाले का पानी निकासी को लेकर विवाद मामला सीओ द्वारा सुलझाया गया ।


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया थाना क्षेत्र के खड़वारा गांव में नाले की निकासी के विवाद को लेकर सोमवार को लेकर सीओ एवं थानाध्यक्ष गांव पहुंचकर मामला सुलझा दिया। जानकरी के अनुसार गांव के हरि यादव एवं उनके भतीजे राजेन्द्र यादव द्वारा मामले को लेकर अंचल कार्यालय एवं थाना में आवेदन दिया गया था। जिसमें गांव के ही धीरो यादव एवं पंचानंद यादव पर नाले की निकासी को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया था। बताया गया था कि उपरोक्त दोनों द्वारा आवेदक चाचा-भतीजा के घर के आगे नाले में मिट्टी व पत्थर डाल कर नाले के बहाव को रोक दिया गया है। जिससे आवेदकों के घरों में नाले का पानी घुस घुस रहा है। साथ ही बरसात का पानी भी सड़कों से बहकर घर स्थित कुएं में जमा हो रहा है। इधर  कटोरिया सीओ एवं थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन कर अतिक्रमण से मुक्त कराकर नाले से पानी के बहाव को शुरू करा दिया। साथ ही नाले का अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाही की भी चेतावनी दी।