करे धरती अब यही पुकार, पेड़ लगाओ बारम्बार!

करे धरती अब यही पुकार, पेड़ लगाओ बारम्बार!


चम्पारण नीति के लिए बेतिया से मनीष कुमार।
पर्यावरण के संतुलन को बरकरार रखने हेतु बृक्षारोपण अभियान चलाकर ग्लोबल वार्मिग की समस्या से सम्पूर्ण विश्व को निजात दिलाने हेतु भगीरथ प्रयास करते हुए डॉक्टर नीरज गुप्ता द्वारा किए जा रहे  अनवरत वृक्षारोपण में बिना किसी सरकारी सहायता केग्रीन इंडिया परिवार द्वारा किया जा रहा काबिले तारीफ ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है ज़रूरत है हम सब को इनके हौसले को बढ़ाने की। विश्व कल्याण की भावना के प्रति डॉक्टर नीरज गुप्ता के समर्पण आज लोग सराहते नहीं थकते। नीरज गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की विश्वव्यापी समस्या मानव की प्रकृति के प्रति उदासीनता की देन है जिसका परिणाम बहुत ही भयावह होगा।जिसकी कीमत हमारी आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगीं  को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई की अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती को प्रदूषणमुक्त स्वच्छ बनाएंगे। इसी क्रम में आज ग्रीन इंडिया परिवार द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन के तहत राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवकुमार सिंह के घर के सामने संतरा आम आदि के पौधे को रोपित किया गया इस अवसर पर ग्रीन इंडिया परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नीरज गुप्ता उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जितेंद्र कुमार ग्रीन इंडिया परिवार के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार उपस्थित थे ग्रीन इंडिया परिवार लंबे समय से जल जीवन हरियाली सोच के तहत देश भर में बृक्ष रोपण कर  लोगो को इसके तरफ लोगो का ध्यान बढ़ाने का काम कर रहा है।