पीडीएस दुकानदार के खिलाफ सड़क जाम और हंगामा

पीडीएस दुकानदार के खिलाफ सड़क जाम और हंगामा


( आमोद दुबे व्यूरो/चम्पारण नीति) 
बांका: जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने बुधवार को कोरिया पंचायत के धबोनी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पीडीएस विक्रेता छब्बू यादव के द्वारा अनाज नहीं देने, कम देने, और गाली गलौज करने के मामले को लेकर एक घंटे तक चांदन- देवघर पक्की सड़क को जाम किया। बाद में आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा समझाने बुझाने और गुरुवार को सभी को अनाज दिलवाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। और सड़क जाम हट सका। ग्रामीणों में आक्रोश इस बात को लेकर भी काफी था।जब  एम ओ द्वारा पीडीएस दुकानदार पर कोई कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया गया। 10 बजे के बाद से जमा हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहले प्रखंड कार्यालय के मेन गेट को जाम किया। और जमकर नारेबाजी करते रहे।पर सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के कारण लाभुक की बात पर ध्यान नहीं दे सके। इससे आक्रोशित होकर सभी लाभुक पक्की सड़क पर बैठकर जाम कर दिया। इसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। उनका कहना था कि पीडीएस दुकानदार छब्बू यादव कई बार दुकान पर जाने के बावजूद मशीन खराब होने का बहाना बनाकर इन्हें वापस कर रहे हैं। साथ ही अनाज कम देते हैं और कहते हैं कि जहां भी शिकायत करना है कर दो हम लोगों को गोदाम से अनाज कम मिलता है। आक्रोश बढ़ते देख एमओ रामदेव मंडल ने सड़क पर जाकर लोगों को समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया। उसके बाद भी उत्तरी वारने के मुखिया पप्पू दास द्वारा भी करीब 25 लाभुकों का कार्ड लेकर एमओ कार्यालय में काफी देर तक हंगामा किया। उनका आरोप था कि 25 लाभुकों को पीडीएस दुकानदार निमचन्द दास द्वारा 2 माह अनाज देने के बाद यह कह कर बंद कर दिया गया कि तुम्हारा कार्ड बंद हो गया है। जबकि यह नया कार्ड 18 से 23 तक का है। इस संबंध में एमओ रामदेव मंडल ने कहा कि इस सम्बंध में एसडीएम को भी आवेदन दिया गया था। जो मुझे जांच के लिए मिला है।जांच कर रिपोर्ट जल्दी ही भेज दिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments