अमरपुर में नये थाना भवन का बाँका एसपी के करकमलों से हुआ उद्घाटन, दिये अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश !

अमरपुर में नये थाना भवन का बाँका एसपी के करकमलों से हुआ उद्घाटन, दिये अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश !



संवाददाता :-आनंद झा / बाँका ।
*रिपोर्ट*:-  जिले के अमरपुर प्रखण्ड अंतर्गत नव निर्मित अमरपुर थाना भवन का उद्घाटन सोमवार के दिन पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया, इस दौरान थाना परिसर पहुँचने पर बाँका एसपी को वहाँ पदस्थापित सशस्त्र पुलिस जवानों द्वारा सलामी दिया गया जिसके बाद उन्होंने नये भवन के सभी कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया ।इस दौरान उनकी नजर थाने के सिपाही निखिल कुमार पर पड़ी जो पूर्व में सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए थे, एसपी ने उनका भी कुशल-क्षेम पूछा और अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सुन्नी को पुराने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नये भवन में प्रत्यर्पित करने को कहा साथ ही भवन के दिवाल पर सिरिस्ता लिखवाने हेतु भी निर्देश दिए । इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, अवर निरीक्षक राजेश सिंह,विजय शंकर सिंह,गणेश पासवान, सहायक अवर निरीक्षक  जमशेद खां, सुनील कुमार,बीके तिवारी, समेत सिपाही निखिल,पवन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments