बेटी के साथ मारपीट करने को लेकर पिता ने थाना में दिया आवेदन

बेटी के साथ मारपीट करने को लेकर पिता ने थाना में दिया आवेदन


          कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
 कटोरिया थाना क्षेत्र के पंचकठिया गांव के मुबारक अंसारी ने सोमवार को बेटी के साथ मारपीट करने को लेकर बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध कटोरिया थाना में आवेदन देकद  कार्रवाई की गुहार लगाई गई  है। जिसमें थाना क्षेत्र के पूर्णाभेलवा गांव दामाद सद्दाम अंसारी, उसके पिता जमाल मियां, एवं माता सफीना बीबी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उसकी बेटी कसीदा बीबी की शादी सात वर्ष पूर्व सद्दाम से हुई थी। शादी के एक वर्ष तक सब ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन उसके बाद ससुरालवालों ने दहेज के लिए बेटी के साथ एक लाख रुपये एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बताया गया कि रविवार एवं सोमवार को नामजद आरोपियों ने बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट की। साथ ही गला दबाकर मारने की कोशिश की। साथ ही मृत समझकर बेहोशी की हालत में गांव के बगल नदी के किनारे फेंककर चले गए। रविवार सुबह शौच के लिए नदी के पास गए गांव के बच्चों ने बेटी को देखकर हो-हल्ला किया। जिसके बाद उसे घर लाया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments