डीलर द्वारा अवैध रूप से अनाज का उठाव करने को लेकर आवेदन

डीलर द्वारा अवैध रूप से अनाज का उठाव करने को लेकर आवेदन


     कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी पंचायत के नारायणपुर गांव के मेघु यादव की पत्नी कलावती देवी  द्वारा सोमवार को डीलर द्वारा अवैध रूप से अनाज का उठाव करने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आवेदिका ने बताया है कि उसका कार्ड संख्या 102250135424188400000518 है, जो उसे अब तक विभाग से नहीं मिला है। बताया है कि गांव के सभी राशन कार्डधारी बगल गांव स्थित पीडीएस दुकान के डीलर रमेश यादव से अनाज का उठाव करते हैं। बताया कि पूर्व में उपरोक्त डीलर द्वारा बताया गया था कि आवेदिका का राशन कार्ड बनकर नहीं आया है। इधर खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त राशन कार्ड के मार्च महीने का खाद्यान का उठाव  का पंचायत के टिटहीवरण गांव स्थित पीडीएस डीलर सुनीता देवी द्वारा कर लिया गया है। इस संबंध में आवेदिका के पति द्वारा डीलर सुनीता देवी को फोन करने पर उन्होंने बताया था कि अगर मशीन से राशन उठाव का पर्ची निकला है तो अगले दिन राशन दे दिया जाएगा। लेकिन अगले दिन डीलर ने अनाज देने से मना कर दिया। फिलहाल पीड़ित कार्डधारी ने एमओ से जल्द से जल्द अनाज दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में एमओ ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments