डीएम व एसपी ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण

डीएम व एसपी ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण


      कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रविवार को अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवरिया पथ स्थित अबरखा धर्मशाला का जायजा लिया। मौके पर डीएम ने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं है। सरकार की ओर से मेले के आयोजन को लेकर फिलहाल कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। लेकिन कांवरिया पथ का निरीक्षण किया जा रहा है। अगर आयोजन को लेकर निर्देश जारी होता है तो कांवरियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, डीपीआरओ आर के चौधरी, कोषागार पदाधिकारी नवलकिशोर प्रसादभवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ललित कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता अजय कुमार तांती, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एएसपी सह एसडीपीओ बेलहर मदन कुमार आनंद, चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ शंभूशरण राय, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments