चाकूबाजी की घटना में दो युवक हुए घायल, प्राथमिकी दर्ज।

चाकूबाजी की घटना में दो युवक हुए घायल, प्राथमिकी दर्ज।


(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति) 
बेतिया ।स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के महावत टोली के पास, एमजेके कॉलेज कैंपस में दो ग्रुपों के बीच चाकू बाजी की घटना में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन का इलाज एमजेके अस्पताल बेतिया में चल रहा है, घायलों में महावत पोली निवासी, अतीकुर - रहमान के सिर पर और उसके मित्र अयाज अली के हाथ में चाकू लगी है, मामले में नगर पुलिस को  अतिकुररहमान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ,पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया है कि वह अपने दोस्त आयाज़ अली के साथ कॉलेज कैंपस में खेलने और कुत्ता घुमाने के लिए गया था, तभी चार से पांच अपराधियों ने मिलकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया, घटना से संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि पुरानी रंजिश को लेकर बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया है, अब देखना यह है कि पुलिस अपनी कार्रवाई में कहां तक सफलता पाएगी और वस्तुस्थिति की जानकारी में कहां तक खुलासा हो पाएगा। 

Post a Comment

0 Comments