सीवान धर्मशाला से प्रवासी को भेजा गया घर

सीवान धर्मशाला से प्रवासी को भेजा गया घर


 अरविन्द कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा स्थित सीवान धर्मशाला में बनाये गए कोरेनटाइन सेंटर से बुधवार को सभी प्रवासियों को 14 दिन के कोरेनटाइन के बाद घर भेज दिया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी शहनवाज आलम, पूर्व मुखिया हबीब अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरन कुल 50 प्रवासियों की जांच कर उन्हें स्वस्थ पाए जाने पर शपथ पत्र भरवाया गया। जिसमें उन्होंने अगले एक सप्ताह तक होम कोरेनटाइन में रहने की शपथ ली।  बताया गया कि सभी प्रवासी संवेदनशील शहरों से आये हुए थे।  इधर घर जा रहे प्रवासियों के चेहरे में खुशी झलक रही थी।  प्रवासी कोरेनटाइन सेंटर के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। इस मौके पर प्रवासी महेंद्र, लाल मोहन दास, मिथुन कुमार राय, अजय दास, जितेंद्र दास, श्रवण दास, मो लतीफ अंसारी, मो गुलाम रब्बानी, हबीब अंसारी, मो निजाम अंसारी, मो आलम अंसारी, सफीउल्लाह आदि ने जिला प्रशासन से अविलंब मनरेगा के तहत रोजगार दिलाने की मांग की। 

Post a Comment

0 Comments