बौसी के मंदार और चांदन डेम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर निरीक्षण !

बौसी के मंदार और चांदन डेम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर निरीक्षण !


आमोद दुबे, व्यूरो बांका 
बांका। जिले के बौसी स्थित मंदार पर्वत और चांदन डेम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पदाधिकारियों की टीम ने  सिंचाई विभाग के अत्याधुनिक निरीक्षण भवन व अन्य जगहों का भी जायजा लिया।पर्यटन के मैनेजिंग डायरेक्टर और जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न जगहों के निरीक्षण के बाद मंदार तराई स्थित पर्यटन विभाग से बने विभिन्न कार्यों को देखा।
 
प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पहुंचे मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभाकर और जिलाधिकारी  सुहर्ष भगत ने सबसे पहले मंदार तराई स्थित  निरीक्षण भवन और पापहरणी तालाब का जायजा लिया। साथ ही यहां बने कैफेटेरिया आईबी और रज्जू मार्ग को जल्द आरंभ करने के लिए कई निर्देश दिए। पापहरणी सरोवर के भिंडा पर अनावश्यक निर्माण को देखकर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल को इन सब चीजों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है।साथ ही जल्दी ही रोपवे को चालू करने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता रामा शंकर प्रसाद ,आर्किटेक्ट ,विभाग के इंजीनियर, तसर विभाग के पायलट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणय कुमार  स्थानीय जयवंत सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments