गुंडों के द्वारा युवक को चाकू से हमला कर किया गया घायल !

गुंडों के द्वारा युवक को चाकू से हमला कर किया गया घायल !


शहाबुद्दीन अहमद /चम्पारण नीति 
बेतिया । स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी ,कोइरीटोला में अपराधियों के द्वारा एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है घायल युवक को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है, पीड़ित युवक ने बताया कि चाकू मारने वाला मेरे मोहल्ले के कुछ लड़के, जिनका नाम गोलू और ननका है, उन्हीं लोगों ने मिलकर प्रहार किया और चाकू से कई वार करके पेट, सीने और पीठ को बुरी तरह  से क्षतिग्रस्त कर दिया है, पीड़ित के परिजनों ने इलाज हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती करा दिया है ,जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज के क्रम में कहा गया है कि घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इस तरह की घटना 2 दिन पूर्व में भी कॉलेज कैंपस में युवकों के 2  ग्रुपों के द्वारा किया गया था जिसमें चाकू से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया था ,घायल युवक का इलाज अभी भी बेतिया सदर अस्पताल में चल रहा है।
वैसे देखा जाए तो बेतिया शहर में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, और पुलिस बल है कि मुख दर्शक बनकर खामोश तमाशाई बना हुआ है, समझ में नहीं आता है कि पुलिस गश्ती दल किस तरह गस्ती कर रही है कि दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा चाकू बजी, छुड़ा बाजी एवं अन्य घटनाएं बड़ी आसानी से कर के भाग जा रहे हैं, पुलिस प्रशासन पर इन सभी घटनाओं के होने के कारण शहरवासियों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments