सीएम ने बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव का कई टिप्स दिए।

सीएम ने बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव का कई टिप्स दिए।


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीडियो कान्फ्रेंस द्वारा  सभी स्थानीय प्रशानिक, पुलिस व जनप्रतिनिधियों को कोरोना से बचाव को लेकर कई टिप्स बताए और उन्होंने कहा कि आमजनता को बताएं कोरोना जैसी प्रलयकारी बीमारी से हम जंग जीत सकते हैं। हमें इससे हारना नहीं है, अपितु कोरोना को हमें हराना है। सीएम ने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि सभी लोगों को मास्क पहनकर ही एक जगह से दूसरे जगह पर जाना चाहिए। बिना मास्क के रहने पर कोरोना वायरस के चपेट में लोग आ सकते हैं। सभी ब्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करें। सरकार आपके स्वास्थ्य के प्रति हमेशा चिंतित है। सभी ब्यक्ति बार- बार साबुन से हाथ धोते रहें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से अपने को वर्जित रखें। आपकी सुरक्षा ही आपका सही बचाव है ।उन्होंने सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आपसब कोरोना से बचाव के लिए सभी आमनागरिकों को जागरूक करें और स्वयं भी इसका पालन करें।
मौके पर प्रमुख शम्भू तिवारी, नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद, सीओ संजय कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि थे। 

Post a Comment

0 Comments