जिलाधिकारी ने जिले में लेमनग्रास और मधु प्लांट की जानकारी प्राप्त करने किसानों से मिले

जिलाधिकारी ने जिले में लेमनग्रास और मधु प्लांट की जानकारी प्राप्त करने किसानों से मिले




आमोद दुबे व्यूरो ।
बांका:बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बिरनिया गांव में आजादी के बाद पहली बार किसी जिलाधिकारी के कदम गांव आने से ग्रामवासियों में उम्मीदों का पंख लगाते नजर आया ।डीएम सुहर्ष भगत इस गांव में प्रगतिशील किसान सुरेश चंद्र  के नवाचारी क्षेत्र का हाल देखने पहुंचे थे।उस किसान के  करीब 5 एकड़ में लेमनग्रास 3 एकड़ में खस की खेती देख डीएम ने जिले में इस तरह की खेती की संभावना पर काफी आशान्वित नजर आये।
चेन्नई में एमबीए की पढ़ाई कर शुरू की थी खेती-- किसान सुरेश ने बताया कि उसके पुत्र राजेश में चेन्नई में एमबीए की पढ़ाई की। देहरादून में बिल्डर का कुछ दिन काम किया।फिर गांव में अपने कई एकड़ भूमि पर नए सिरे से मित्र की सलाह पर खेती शुरू करने की ठानी। 2018 मे खेती शुरू किया तो आमदनी का सालाना हिसाब किताब लाखो में पहुंच गया। फिलहाल लेमनग्रास के कच्चे माल को झारखंड के गोड्डा जिले में भटोदा स्थित डिस्टलेशन यूनिट में भेजकर उसका तेल तैयार करवाया जा रहा है । जिसका साबुन ,सैनिटाइजर, टेलकम पाउडर, दर्द नाशक तेल आदि में उपयोग किया जाता है। लेमनग्रास के अलावा खस की खेती को भी डीएम ने देखकर राजेश सिंह से उसके बारे में जानकारी लिया। उसने बताया कि बलुआही और शुष्क मिट्टी उसके लिए काफी उपयुक्त है। इसका  उपयोग खस के जड़ का उपयोग सुगंधित सामग्री तैयार करने में होता है। इसके अलावा घर की छावनी से लेकर खस की चटाई एसी कूलर आदि में उपयोग होता है ।इस गांव के बाद जिलाधिकारी बाराहाट में उन्नत और परंपरागत मधु  प्लांट को देखने भी गए। जहां बलभद्र पंडित के द्वारा मधु प्लांट चलाया जाता है। डीएम ने कहा कि मधु पालन से किसान समृद्ध होंगे। इसके लिए किसानों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात हुई ।कृषि विभाग के अधिकारियों को इसका दिशानिर्देश  दिया गया।
जिलाधिकारी के साथ डीएओ सुदामा महतो, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, धोरैया बीडीओ अभिनव भारती, बाराहाट सीओ शरद मंडल, एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।