कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया थाना क्षेत्र के जेरुवा गांव में अहले सुबह दो सहोदर भाई मुस्लिम अंसारी एवं तस्लीम अंसारी के बीच पुरानी जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ । मारपीट की घटना में एक पक्ष के मुस्लिम अंसारी के पत्नी तबिजन खातून एंव पुत्र दिलावर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया । दोनो जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में मुस्लिम अंसारी के बयान पर सुईया थाना में साजमा खातून, पति तस्लीम अंसारी, रफाकत अंसारी पिता तस्लीम अंसारी, तमन्ना खातून ,रफाकत अंसारी, लखवा खातुन पिता तस्लीम अंसारी ग्राम जेरुवा के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सुईया पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
