(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति )
बेतिया । बीती रात्रि पुलिस गस्ती के दौरान, गुप्त सूचना के आधार पर, सरिसवा बाजार से कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर सेमरा घाट के पास हथियार रखकर लूट की योजना बना रहै थे,तभी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्म्स सहित अपराधी को धर दबोचा। संवाददाता को इस बात की जानकारी ,थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ था कि सरिसवा बाजार से कुछ अपराधी सेमरा घाट सरेह में अपराध की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिलने पर मझौलिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अपराधियो के साथ लूटी गई मोटरसाइकिल,4 सेल फोन,315 बोर के जिंदा कारतूस,1लोडेड देशी कट्टा,फायर किया दो खोखा,2 टाइगर चाकू,1लोहे का रड,मास्टर चाभी का दो गुच्छा बरामद किया । पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए नामबताने से इनकार की ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो के शिनाख्त पर छापेमारी शुरू कर दी है।

