एसडीपीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

एसडीपीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान



     कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट 
एसडीपीओ बेलहर कटोरिया कैम्प मदन कुमार आनंद द्वारा कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित निरीक्षण भवन के सामने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो पहिये वाहनों के कागजात, डिक्की, इन्सुरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, चालकों के हेमलेट आदि का जांच किया गया। जांच के क्रम में कई दो पहिये वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागजात व अन्य गड़बड़ी के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान मौके पर कुल 6000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही जांच के क्रम में पकड़े गए लगभग 25 बाइक को थाना लाया गया। जहां सभी बाइक चालकों का चालान काटा गया। इस अभियान से दो पहिये वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments