सीमा विवाद को लेकर भारत- चीन सैनिकों में जबरदस्त हिंसक झड़प, गोलीबारी ,शहीद हुए तीन भारतीय जांबाज।

सीमा विवाद को लेकर भारत- चीन सैनिकों में जबरदस्त हिंसक झड़प, गोलीबारी ,शहीद हुए तीन भारतीय जांबाज।



शहाबुद्दीन अहमद के कलम से। 
पचास साल में पहली बार चीन सीमा पर हिंसक झड़प के साथ गोली बारी हुई से जिसमें तीन भारतीय जांबाज शहीद हो गए,
भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प अभी-अभी हुई. इस झड़प में, भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. 70 के दशक के बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है.1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था. इस युद्ध के बाद यानी 70 के दशक के बाद से एलएसी पर तनाव की खबरें आती थी, लेकिन कोई भारतीय सेना का जवान शहीद नहीं हुआ था. आज करीब 50 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं.गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा पर विवाद जारी है. चीन लगातार कह रहा है कि वह बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहता है, लेकिन वह पीछे हटने से इनकार कर रहा है. भारत ने साफ कर दिया था कि चीन के सिपाहियों को पीछे हटना ही होगा. एलएसी पर बदली परिस्थिति को भारत स्वीकार नहीं करेगा.बीते दिनों दोनों देशों के बीच तय हुआ था कि चीन की सेना गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 ए से पीछे हटेगी. चीन सेना श्योक नदी और गलवान नदी के मुहाने तक आ गई थी. धीरे-धीरे पीछे हट भी रही थी, लेकिन पूरी तरह से पीछे नहीं हटी थी. कल निर्णय हुआ था कि चीन की सेना पूरी तरह पीछे जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सैनिकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है, अब देखना यह है कि भारत के रक्षा मंत्री मंत्री और प्रधानमंत्री आगे कौन सा कदम उठा पा रहे हैं, चीनी सेना ने भारतीय सेना पर जबरदस्त गोलाबारी की है, सीमा विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था जो आज की स्थिति  में साकार होती नजर आ रही है । 

Post a Comment

0 Comments