प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने पर खिले चेहर, जताई खुशी।

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने पर खिले चेहर, जताई खुशी।



(शहाबुद्दीन अहमद / चम्पारण नीति) 
बेतिया । प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने से खिले चेहरे व जताई खुशी, विदित हो कि कोरोनावायरस महामारी को लेकर राज्य सरकार के पहल पर, जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में व्यापक पैमाने पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ,नहर की सफाई व्यापक पैमाने पर कराए जा रहे हैं ,इस को लेकर बरवात सेना पंचायत में काम शुरू हो गया है ,प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल सके ,इसके लिए बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरवत सेना के मुखिया ,नवनीत कुमार रंजन ने संवाददाता को बताया कि दादा बाबू के चिमनी से लेकर मछली लोक तक जाने वाली पईन में काम  शुरू होने से करीब दो सौ मजदूरों को काम दिया गया है, जिसमें  पांच दर्जन प्रवासी मजदूरों को रोजगार का लाभ मिला,इस पईन से दर्जनों टोला के जल निकासी होती है ,जिसमें रूपडीह, डीहा टोला, बरवत लच्छू,बाभन टोला लच्छू आदि शामिल है,जिससे इस क्षेत्र में जल समास्या दूर होगी, आगे इन्होंने बताया कि यह काम संपन्न होने तक जारी रहेगा। इन प्रवासी मजदूरों में दीपू कुमार ,दिलीप कुमार, गोपालजी राउत, विनोद राउत, नन्दू राम ,बडेलाल कूमार, जगनरायन राम ,कृष्ण कुमार शामिल है। प्रवासी मजदूरों ने भी संवाददाता को बतायाकि रोजगार मिलने से हम लोगों की बेरोजगारी दूर हुई है, इसके लिए प्रवासी मजदूरों ने मुखिया, नवनीत कुमार रंजन को बधाई भी दी।  विनय कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता मनरेगा, अरविन्द कुमार भारती, बीएफटी राजेंद्र बैठा ,इस काम का नियमित निगरानी कर रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments